घाटशिला में आंधी और बारिश से भारी तबाही
घाटशिला : अनुमंडल में गुरुवार की दोपहर 3.30 बजे अचानक आयी आंधी ने भारी तबाही मचाई. धालभूमगढ़, गालूडीह समेत अन्य इलाकों में काफी नुकसान पहुंचा. काशिदा के तामुकपाल-बनबेड़ा गांव में वज्रपात से दुर्गा सोरेन (70) की मौत हो गयी. उन्हें घायल अवस्था में एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉ अशरफ बदर ने […]
घाटशिला : अनुमंडल में गुरुवार की दोपहर 3.30 बजे अचानक आयी आंधी ने भारी तबाही मचाई. धालभूमगढ़, गालूडीह समेत अन्य इलाकों में काफी नुकसान पहुंचा. काशिदा के तामुकपाल-बनबेड़ा गांव में वज्रपात से दुर्गा सोरेन (70) की मौत हो गयी. उन्हें घायल अवस्था में एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया.
यहां डॉ अशरफ बदर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. दुर्गा सोरेन के पुत्र सिकन सोरेन व पत्नी रानी सोरेन ने बताया कि बारिश के कुछ ही देर बाद वज्रपात हुआ. वज्रपात से उसके पिता घायल होकर जमीन पर गिर गये. उन्हें अस्पताल ले गये, लेकिन बचाया नहीं जा सका.
कई घरों की छत उड़ी, पेड़ गिरे, बिजली गुल : आंधी से अनुमंडल में जगह-जगह कई घरों के छप्पर उड़ गये. जगह-जगह सड़क पर पेड़
गिर गये.
इससे आवागमन ठप हो गया. बिजली के पोल गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. धालभूमगढ़, चाकुलिया व गालूडीह के कई गांवों में भारी नुकसान पहुंचा है. अचानक आयी आंधी से लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिला. कई घरों की टाली और एस्बेस्टस उड़ गये. कई पेड़ जड़ सहित उखड़ कर गिर गये. पेड़ गिरने से नरसिंहगढ़ से चतरो जाने वाली सड़क पर आवागमन ठप हो गया. चाकुलिया में बिजली गुल हो गयी. दर्जन भर परिवार बेघर हो गये.