आज से चलेंगी आठवीं की विशेष कक्षाएं

घाटशिला : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से लिये गये आठवीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल जिले के कुल 5268 विद्यार्थी फेल हो गये. इन विद्यार्थियों को पास कराने के लिए काउंसिल की अोर से एक पहल की गयी है. जिसके तहत तय किया गया है कि 1 जून शनिवार से विशेष कक्षाओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 2:44 AM

घाटशिला : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से लिये गये आठवीं की बोर्ड परीक्षा में इस साल जिले के कुल 5268 विद्यार्थी फेल हो गये. इन विद्यार्थियों को पास कराने के लिए काउंसिल की अोर से एक पहल की गयी है.

जिसके तहत तय किया गया है कि 1 जून शनिवार से विशेष कक्षाओं का संचालन किया जायेगा, ताकि पढ़ कर बच्चों को विशेष परीक्षा में शामिल होकर नौवीं में प्रोमोट होने का मौका मिल सके. इसके लिए 21 जून को विशेष परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. जिला शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए पंचायत स्तर पर कुल 166 केंद्र का निर्धारण किया जायेगा. इसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार कर राज्य शिक्षा परियेाजना को भेजा गया है.

प्रस्ताव के तहत प्रत्येक केंद्र पर कम से कम 2 शिक्षक नियुक्त किये गये हैं, जो बच्चों को पढ़ायेंगे. हालांकि इसे लेकर शिक्षकों में तरह-तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं. शिक्षक संघ द्वारा बताया जा रहा है कि गरमी की छुट्टी में शिक्षक अपने-अपने गांव व अन्य जगहों पर गये हुए हैं. इसी बीच विभाग की अोर से अचानक यह आदेश जारी कर दिया गया. जिससे शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

इसके लिए संकुल केंद्रों में शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रति नियोजित किया गया है. कालचिती, आसना, काड़ाडुबा, पुनगोड़ा, पावड़ा, बाघुड़िया, महुलिया, बनकाटी, बड़ाखुर्शी, झाटीझरना और बड़ाजुड़ी पंचायत के अप ग्रेड हाई स्कूल बड़ाजुड़ी, अप ग्रेड हाई स्कूल झाटीझरना, एमएस सालबनी, अपग्रेड हाई स्कूल बनकाटी, आदर्श मध्य स्कूल महुलिया, कालचिती के एमएस हीरागंज, आसना के अपग्रेड एचएस बुरूडीह, काड़ाडुबा एमएस काड़ाडुबा, पुनगोड़ा के अपग्रेड एमएस घोटीडुबा, पावड़ा के हिंदी मिडिल स्कूल नयाग्राम और बड़ाजुड़ी में अपग्रेड एचएस बाघुड़िया में विशेष कक्षा के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रतिनियोजित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version