चाकुलिया ईदगाह में आठ बजे पढ़ी जायेगी ईद की नमाज
चाकुलिया : ईद को लेकर मंगलवार को चाकुलिया थाना में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य शिवचरण हांसदा ने की. शांति समिति के सदस्यों ने पर्व के दौरान बिजली व्यवस्था ठीक रखने की मांग की. वार्ड पार्षद मो गुलाब और रशीद खान ने बताया कि हाल के दिनों में बिजली व्यवस्था […]
चाकुलिया : ईद को लेकर मंगलवार को चाकुलिया थाना में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य शिवचरण हांसदा ने की. शांति समिति के सदस्यों ने पर्व के दौरान बिजली व्यवस्था ठीक रखने की मांग की. वार्ड पार्षद मो गुलाब और रशीद खान ने बताया कि हाल के दिनों में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है.
बिजली नहीं रहने से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति प्रभावित होती है. ईद को देखते हुए बुधवार की सुबह 3 बजे से बिजली और पानी की आपूर्ति समुचित ढंग से आपूर्ति करने की मांग की गयी. बुधवार को ईदगाह में 8 बजे से ईद की नमाज पढ़ी जायेगी. वर्षा होने पर नमाज मस्जिद में पढ़ी जायेगी. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने सुविधाएं समय पर मुहैया कराने का आश्वासन दिया.
बैठक का संचालन रविंद्र नाथ मिश्रा ने किया. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष संध्या रानी सरदार, उपाध्यक्ष सुमित लोधा, अंचल अधिकारी अरविंद ओझा, थाना प्रभारी त्रिभुवन राम, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शंभुनाथ मल्लिक, सहायक विद्युत अभियंता सचिन कुमार, राज किशोर बारीक, शतदल महतो, दिनेश सिंह, पतीत पावन दास, गणेश रुंगटा, साधन मल्लिक, सचिंद्र पाल, मुरारी शर्मा, तरुण बेरा, मोहन सोरेन उपस्थित थे.