चक्रधरपुर : 2020 तक कोई गरीब बेघर नहीं रहेगा : सीएम रघुवर दास
चक्रधरपुर में 335 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास चक्रधरपुर/रांची : सीएम रघुवर दास ने गुरुवार को चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर गांव में 335 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद जन चौपाल लगाया. कहा: आजादी के 70 साल बाद भी गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. लेकिन 2014 के बाद केंद्र […]
चक्रधरपुर में 335 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
चक्रधरपुर/रांची : सीएम रघुवर दास ने गुरुवार को चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर गांव में 335 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद जन चौपाल लगाया. कहा: आजादी के 70 साल बाद भी गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं.
लेकिन 2014 के बाद केंद्र व राज्य सरकार ने गांव के हर घर तक विकास पहुंचाया. दोनों सरकारों ने महिलाओं और युवाओं का खास ध्यान रखा. प्रधानमंत्री आवास योजना से करोड़ों गरीबों को पक्के घर मिले. 2020 तक कोई गरीब बेघर नहीं रहेगा. उन्होंने कहा- संताल परगना के बाद मेरी दूसरी प्राथमिकता कोल्हान प्रमंडल है. आज भी यहां के लोग लाल पानी पी रहे हैं.
इससे निजात दिलाने के लिए इस साल पांच योजनाएं पूरी होंगी. 15,000 परिवारों को साफ पानी मिलेगा. आदिवासी-दलित टोलों में सोलर सिस्टम से जलापूर्ति होगी. जिन गांवों में बिजली आ गयी है, वहां 30 सितंबर तक पानी मिल जायेगा. राज्य के 32 हजार गांवों में सोलर पानी टंकी लगाने का काम 10 जून से प्रारंभ होकर 30 सितंबर तक पूरा कर लिया जायेगा.
शौचालय से महिलाओं को मिली इज्जत : सीएम ने कहा कि गांव के घरों में शौचालय नहीं होने से महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती थी. उन्हें शाम ढलने का इंतजार होता था. इस दौरान उन्हें मानसिक तनाव से गुजरना पड़ता था. लेकिन अब घर-घर में शौचालय बन गये हैं, महिलाओं को इज्जत व सुरक्षा मिली है.
चैनपुर सड़क का निर्माण जुलाई से : सीएम ने ऐलान किया कि उलीडीह-चैनपुर सड़क का निर्माण जुलाई से शुरू हो जायेगा. योजना की स्वीकृति दे दी गयी है. निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीण नजर रखें. यदि निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो 181 पर डायल कर हमें बतायें. हमारी कोशिश है कि शासन, सरकार और जनता के बीच कोई खाई न रहे. इसलिए जन चौपाल लगा कर लोगों की बातें सुनी जा रही है.
दिसंबर तक एक और एलपीजी सिलिंडर : श्री दास ने कहा कि हमें मालूम हुआ कि कुछ लोग सिलिंडर नहीं भरा पा रहे हैं. इसलिए हमारी कोशिश है कि एक-एक गैस सिलिंडर और मुफ्त में दें. राज्य सरकार 29 लाख से अधिक परिवारों को एक सिलिंडर और देगी. 14 लाख गरीब महिलाओं को दिसंबर तक गैस सिलिंडर दे दिये जायेंगे.
गांव व शहर को एक समान सुविधा : सीएम ने कहा कि पीएम मोदी की चाहत है कि गांव और शहर दोनों को एक समान सुविधा मिले. इसलिए 14वें वित्त आयोग की राशि सीधे मुखिया फंड में भेजी जा रही है. उक्त राशि से 32 हजार गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम का आज उदघाटन किया गया है. हम चाहते हैं कि शहरों की तरह गांवों भी चकाचक हो.