सूर्याबेड़ा में बच्ची की मौत का मुसाबनी बीडीओ ने की जांच
डीसी को सौंपी जायेगी जांच रिपोर्टप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? […]
डीसी को सौंपी जायेगी जांच रिपोर्ट
मुसाबनी : मुसाबनी के बीडीओ सह सीओ संतोष गुप्ता और पारुलिया पंचायत के मुखिया अशोक सोरेन शुक्रवार की सुबह बाइक से सूर्याबेड़ा गांव पहुंचे. यहां समय पर इलाज नहीं मिल पाने से शिवानी उर्फ सोमवारी हेंब्रम की मौत की जांच की. बीडीओ ने जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को भेजा है. जांच प्रतिवेदन में कहा गया है कि शिवानी की तबीयत उसके मामा के घर बाड़ाजुड़ी में बिगड़ी थी.
वहां उसका इलाज किया गया था. उसके ठीक होने पर बच्ची मुसाबनी के मोहनडेरा आ गयी थी. यहां सोमवार तीन जून की रात उसकी आकस्मिक मौत हो गयी. मंगलवार चार जून की सुबह सोमा सिंह हेंब्रम अपनी पत्नी व बड़ी बच्ची के साथ शिवानी का शव लेकर सूर्याबेड़ा पहुंचे. शव का अंतिम संस्कार कर मंगलवार को वहीं रुके. बुधवार को मुसाबनी लौट गये.
अपने जांच प्रतिवेदन में बीडीओ ने कहा है कि सोमा सिंह हेंब्रम की मां व रिश्तेदारों के बयान से स्पष्ट है कि बच्ची की मौत मुसाबनी में हुई. बच्ची पूर्व में बीमार थी. बच्ची की मौत सूर्याबेड़ा में नहीं हुई है. उसके माता पिता पैतृक गांव में मृत बच्ची के शव को लेकर अंतिम संस्कार करने गये थे. बीडीओ ने सूर्याबेड़ा में सोमा सिंह हेंब्रम की अनुपस्थिति उनकी मां पालो हेंब्रम, महेंद्र बोयपोई, संघु हेंब्रम व पद्मा हेंब्रम (जो पीड़ित परिवार से है) से मामले की जानकारी ली. उप मुखिया शंभु गागराई भी उपस्थित थे.