घाटशिला : सुन्नी और देवबंद जमात के बीच विवाद में पथराव
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के फूलपाल में सोमवार को सुन्नी और देवबंद जमात का विवाद एक बार फिर गहरा गया और सोमवार को फूलपाल मुसलिम बस्ती रणक्षेत्र बन गया. जमकर पथराव हुए. इससे एक दर्जन टाली-खपरैल के घर टूट गये. पथराव में सुन्नी जमात के चार और देवबंद जमात के दो लोग घायल हो […]
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के फूलपाल में सोमवार को सुन्नी और देवबंद जमात का विवाद एक बार फिर गहरा गया और सोमवार को फूलपाल मुसलिम बस्ती रणक्षेत्र बन गया. जमकर पथराव हुए. इससे एक दर्जन टाली-खपरैल के घर टूट गये. पथराव में सुन्नी जमात के चार और देवबंद जमात के दो लोग घायल हो गये. सुन्नी जमात के घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिन्हें एमजीएम रेफर कर दिया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया. जवानों ने बस्ती में गस्त कर लोगों को शांत कराया. बताया जाता है कि देवबंद जमात के नूर असलम की बेटी की शादी 12 जून को है. शादी के लिए डेक समेत अन्य सामान सुन्नी जमात से देने की मांग की गयी, तो इनकार कर दिया गया. ऐसा देवबंद जमात का आरोप है और सामान नहीं देने को लेकर गांव में आज सुन्नी जमात ने जुलूस निकाला. इसी दौरान देवबंद जमात से भिड़त हो गयी और पथराव हुआ.