किसानों के बीच बंटेंगे आठ लाख

गालूडीह: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) गालूडीह शाखा कार्यालय में बुधवार को किसान क्रेडिड कार्ड (केसीसी) कैंप आयोजित हुआ. इस कैंप में खरीफ में खेती के लिए करीब 50 किसानों ने केसीसी ऋण के लिए आवेदन दिया. इसमें से 20 किसानों के आवेदन स्वीकृत कर लिए गये है. उनके बीच करीब आठ लाख केसीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 10:23 AM

गालूडीह: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) गालूडीह शाखा कार्यालय में बुधवार को किसान क्रेडिड कार्ड (केसीसी) कैंप आयोजित हुआ. इस कैंप में खरीफ में खेती के लिए करीब 50 किसानों ने केसीसी ऋण के लिए आवेदन दिया. इसमें से 20 किसानों के आवेदन स्वीकृत कर लिए गये है.

उनके बीच करीब आठ लाख केसीसी ऋण बैंक बांटेगा. इसकी पुष्टि शाखा प्रबंधक रविनंदन प्रसाद ने कैंप में की. कैंप में अतिथि के रूप में एसबीआइ के रूरल सीएम पुरणोंद्र सिन्हा, एसबीआइ के मैनेजर एनपीए विमलेंदु प्रकाश, घाटशिला के बीडीओ कुंदन कुमार, शाखा प्रबंधक रविनंदन प्रसाद, महुलिया के उप मुखिया सुभाष अग्रवाल समेत कई किसान उपस्थित थे. कैंप में बीडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि सरकार ने खेती को बढ़ावा देने और किसानों के सहयोग के लिए केसीसी ऋण देती है. सरकारी पहल पर बैंक से किसानों को समय पर ऋण दिये जाते हैं. इससे किसान समय पर बेहतर खेती कर आगे बढ़ सकते हैं. केसीसी का किसान सही उपयोग करें. कैंप में सिन्हा जी और प्रकाश जी ने कहा कि केसीसी यानी किसानों के लिए सार्थक प्रयास. एसबीआइ का उद्देश्य है अधिक से अधिक किसानों से जुड़ें. इससे खेती में बदलाव आयेगा और किसान स्वावलंबी बनेंगे. उप मुखिया ने केसीसी में हावी बिचौलियावाद को खत्म करने की मांग बीडीओ से की.

इस कैंप में बड़ाकुर्शी पंचायत के निश्ंिचतपुर के किसान विकल सिंह और मोहनी सिंह एवं इसी पंचायत के घुटिया के गुणाधर सिंह को 30-30 हजार के केसीसी ऋण प्रदान किये गये. कैंप में अनेक किसान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version