9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्युत समस्या पर होगी जीएम से बात

घाटशिला: घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने विद्युत और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ और कनीय अभियंता के साथ बैठक की. डीसी ने बैठक के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि विद्युत समस्या के समाधान के मसले पर बहुत बार कार्यपालक अभियंता […]

घाटशिला: घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने विद्युत और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ और कनीय अभियंता के साथ बैठक की.

डीसी ने बैठक के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि विद्युत समस्या के समाधान के मसले पर बहुत बार कार्यपालक अभियंता स्तर पर बात हो चुकी है. अब समस्या के समाधान के लिए विभाग के महाप्रबंधक स्तर पर बात होगी. इइ को कहा गया है कि वे विभाग के जीएम से समस्या के समाधान के लिए समीक्षा करायें. जीएम ही समस्या का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि अनुमंडल कार्यालय में जीएम एक सप्ताह के अंदर विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या के समाधान का उपाय ढूंढ़ेंगे. बैठक में डीवीसी के अभियंता और सिविल एसडीओ भी शामिल होंगे.

मुख्य सड़क का मामला सरकार के पास. डीसी ने कहा कि मुख्य सड़क के निर्माण में कई अड़चनें पैदा हुईं, मगर सभी अड़चनों को दूर करने के बाद फाइल सरकार के पास भेजी गयी है. उन्होंने कहा कि जहां पर रेलवे की भूमि है, वहां आरइओ से काम नहीं होता, इसलिए पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण का काम दिया गया है. दोनों विभागों ने प्राक्कलन तैयार कर भेजी है. अब सरकार किस विभाग से सड़क बनायेगी. वह सरकार के स्तर पर है.

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग करे समस्या दूर

डीसी ने कहा कि बहरागोड़ा के माटीहाना में पेयजल की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत मिली है. इस विभाग को समस्या का समाधान कर पेयजल आपूर्ति शुरू कराने का आदेश दिया गया है. घाटशिला के रेलवे ट्रैक पार के गांवों में पेयजल की आपूर्ति के लिए विभाग को प्राक्कलन बना कर भेजने का आदेश दिया गया है. मुसाबनी में एचसीएल/आइसीसी के आवासों को सरकार टेक ओवर कर चुकी है. बाड़ेदा और नेत्र में सड़क बनाने के लिए डीएफओ से कहा गया है. इस मामले में बीडीओ मामले की जांच कर आइएपी से सड़क बनाने का काम पूरा करायेंगे. बादिया और लाटिया में पेजजल आपूर्ति के लिए बीडीओ और सीओ समीक्षा कर समस्या का समाधान करेंगे. चाकुलिया में नगर निकाय में पेयजल की समस्या पर एसडीओ मामले का समाधान करेंगे. कोकपाड़ा में विधायक निधि की योजनाओं का विभाग क्रियान्वयन कर पेयजल की समस्या दूर करेगा. डुमकाकोचा, बासाडेरा और झाटीझरना में विकास कार्यो के लिए बीडीओ का प्राक्कलन बना कर भेजने को कहा गया है. ताकि इन जगहों पर विकास के काम तेजी से हो सके. बैठक में एसडीओ गिरिजा शंकर प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी रामचंद्र भगत, भूमि उप समाहर्ता शंकर यादव, पेयजल व स्वच्छता विभाग के इइ सुरेश प्रसाद, विद्युत विभाग के इइ उमेश कुमार दास, एसडीओ अनिरूद्ध सिंह, जेइ पीके माझी, कार्य निरीक्षक गोपाल पंडित, प्रखंड समन्वयक चंचल पाल मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel