20 वर्षों के बाद किशनगढ़िया खदान खोलने का प्रयास शुरू

मुसाबनी : एचसीएल-आइसीसी की किशनगढ़िया खदान फिर से खोलने का प्रयास शुरू हो गया है. उक्त खदान का विकास कर उत्पादन स्तर पर लाने के बाद वर्ष 1999 में एचसीएल ने अचानक बंद कर दिया था. करीब 20 वर्षों से बंद पड़ी किशनगढ़िया खदान फिर से चालू करने के लिए लीज प्रक्रिया शुरू होने वाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 3:16 AM

मुसाबनी : एचसीएल-आइसीसी की किशनगढ़िया खदान फिर से खोलने का प्रयास शुरू हो गया है. उक्त खदान का विकास कर उत्पादन स्तर पर लाने के बाद वर्ष 1999 में एचसीएल ने अचानक बंद कर दिया था. करीब 20 वर्षों से बंद पड़ी किशनगढ़िया खदान फिर से चालू करने के लिए लीज प्रक्रिया शुरू होने वाली है.

जानकारी के अनुसार एचसीएल-आइसीसी ने बंद पड़ी धोबनी खदान के बदले किशनगढ़िया खदान खोलने का निर्णय लिया था. उक्त खदान धोबनी व पाथरगोड़ा खदान के बीच अवस्थित है. किशनगढ़िया में पांच सौ टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का खदान एचसीएल-आइसीसी ने अपने संसाधनों से किया था. किशनगढ़िया खदान में शॉफ्ट निर्माण कर वाइंडर लगाये गये थे. उत्पादन की औपचारिक शुरुआत होने वाली थी. अचानक प्रबंधन ने किशनगढ़िया खदान को बंद करने का निर्णय लिया.

Next Article

Exit mobile version