चालक को आयी नींद, ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
हाटगम्हरिया : एनएच-75 ई पर हाटगम्हरिया चेक पोस्ट के पास गुरुवार को ट्रक (जेएच 05डब्लू 9671) ने सामने जा रहे ट्रक में ठोकर मार दी. दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच निकला. घटना अहले सुबह करीब 5:30 बजे की है. ट्रक अनियंत्रित होकर नये लैंपस भवन निर्माण की ओर जा घुसा. चालक ने बताया कि नींद […]
हाटगम्हरिया : एनएच-75 ई पर हाटगम्हरिया चेक पोस्ट के पास गुरुवार को ट्रक (जेएच 05डब्लू 9671) ने सामने जा रहे ट्रक में ठोकर मार दी. दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच निकला. घटना अहले सुबह करीब 5:30 बजे की है. ट्रक अनियंत्रित होकर नये लैंपस भवन निर्माण की ओर जा घुसा. चालक ने बताया कि नींद आने के कारण आगे वाला ट्रक में धक्का लग गया.