फूलपाल विवाद के निबटारे के लिए आज होगी वार्ता

घाटशिला : घाटशिला के मुस्लिम समुदाय की 14 कमेटियों की बैठक शुक्रवार की शाम को मुस्लिम बस्ती में शेख सहीउद्दीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से 14 कमेटियों ने निर्णय लिया कि 15 जून को फूलपाल के दो मुस्लिम समुदायों के बीच हुए विवाद के निबटारे के लिए दंडाधिकारी नियुक्त कर वार्ता करायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2019 3:19 AM
घाटशिला : घाटशिला के मुस्लिम समुदाय की 14 कमेटियों की बैठक शुक्रवार की शाम को मुस्लिम बस्ती में शेख सहीउद्दीन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से 14 कमेटियों ने निर्णय लिया कि 15 जून को फूलपाल के दो मुस्लिम समुदायों के बीच हुए विवाद के निबटारे के लिए दंडाधिकारी नियुक्त कर वार्ता करायी जाऐ.
आपस में अमन चैन कायम रहे. आने वाले दिनों में फिर से फूलपाल में दोनों कमेटियों के बीच इस तरह का विवाद उत्पन्न नहीं हो. इस बैठक में अनुमंडल की 14 मुस्लिम कमेटियों के सदर और सचिव शामिल थे. इस मौके पर मऊभंडार नवाबकोठी की दो, राजस्टेट मुसलिम बस्ती, सांढ़पुरा, जुगीशोल, दोलकी, धालभूमगढ़, चाकुलिया, मुसाबनी, बादिया, बनगोड़ा समजिद कमेटी के सदर और सचिवों ने बैठक में भाग लिया. बैठक में शेख मतलूब, शेख सईद, अब्दुल रज्जाक की अहम भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version