15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरीतियां खत्म हों तब सफल होगा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान : कुणाल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की मटिहाना पंचायत मंडप में शनिवार को यूनिसेफ एवं आदर्श सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वधान में पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने को लेकर एक दिवसीय कार्याशाला आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता संस्थान के सचिव प्रभा जायसवाल ने की. कार्यक्रम में पंचायत के कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे. मुख्य अतिथि कुणाल षाड़ंगी ने […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की मटिहाना पंचायत मंडप में शनिवार को यूनिसेफ एवं आदर्श सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वधान में पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने को लेकर एक दिवसीय कार्याशाला आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता संस्थान के सचिव प्रभा जायसवाल ने की. कार्यक्रम में पंचायत के कई बुद्धिजीवी उपस्थित थे. मुख्य अतिथि कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बाल पत्रकारों ने बहरागोड़ा विस क्षेत्र को बाल विवाह मुक्त बनाने के अभियान में बड़ी भूमिका निभायी है.

ऐसे कार्यक्रमों के लिए बहरागोड़ा को चुनने के लिए संस्था का आभार जताया तथा कहा कि यह संस्थान की ओर से चलाये जा रहे अभियान में वह निश्चित रूप से कामयाब होंगे. बहरागोड़ा को राज्य का पहला बाल विवाह मुक्त विधानसभा क्षेत्र बनाने में सफल होंगे. उन्होंने कहा कि बाल विवाह होने से शारीरिक, मानसिक तथा हर तरह से प्रताडि़त होना पड़ता है. अगर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सही तरह से सफल बनाना चाहते है तो इसके लिए सामाजिक कुरीतियों को बंद करने की जरूरत है. विधायक ने राजनीतिक दलों के नेताओं से अभियान में जुट कर उसे सफल बनाने की अपील की.

बच्चों को अधिकार दिलाने के लिए यह अभियान: प्रभा: संस्था की सचिव प्रभा जायसवाल ने कहा कि बच्चों को अधिकार दिलाने के लिए संस्थान यह अभियान चलाया रहा है. समाज में शिक्षा एवं जागरुकता के अभाव में बाल विवाह एवं बाल मजदूरी जैसी कुप्रथाएं चल रही हैं. उन्होंने कहा कि बेटी की उम्र 18 एवं बेटा की उम्र 21 न हो जाये तब तक शादी न करायें. सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है. इसमें प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, मुखिया बुधराम मुर्मू, उप मुखिया देव कुमार पैड़ा आदि ने भी अपने विचार रखे.

बाल विवाह एवं बाल मजदूरी पर नाटक का मंचन: कई बच्चों ने बाल विवाह एवं बाल मजदूरी पर नाटक एवं संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मौके पर संस्था के राम कृष्ण शर्मा, पिनाकी सीट, विक्रम कुमार झा, अंकुर कांत, छात्रा खुशबू खातुन, प्रीति राणा, मामुनी पैड़ा, मामनी हेंब्रम, राहुल बाजपेयी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें