कस्तूरबा में 46 सबर बच्चियों का होगा नामांकन : बीइइओ

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई. बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इसमें पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी हासिल की. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उदय प्रताप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्तूरबा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2019 2:59 AM

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई. बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. इसमें पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी हासिल की. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उदय प्रताप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए 75 सबर बच्चियों की सूची उपायुक्त को भेजी गयी है. इसमें से उपायुक्त ने 46 का चयन किया है.

बाल विकास परयोजना पदाधिकारी जीरामणि हेंब्रम ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का वित्तीय वर्ष 19-20 का लक्ष्य 98, सुकन्या योजना का लक्ष्य 1935 मिला है. स्वामी विवेकानंद का बढ़ा मानदेय देने के लिए सभी की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश देने की बात कही.
सीडीपीओ कार्यालय में दिव्यांगों से नहीं होता अच्छा व्यवहार-जगन्नाथ महतो : जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो ने सीडीपीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह और सुपरवाइजर कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं. इसके कारण लाभुकों को परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि दिव्यांग लाभुकों को बाल विकास परियोजना कार्यालय में बेवजह परेशान किया जाता है. उन्हें कार्यालय से एक आवेदन तक नहीं दिया जाता. जगन्नाथ महतो ने सीडीपीओ से बाल विकास परियोजना कार्यालय की कार्यशैली में सुधार लाने को कहा.
जानकारी के मुताबिक बाल विकास परियोजना केंद्र में पदस्थापित कई सुपरवाइजर चाकुलिया में रहने की बजाय जमशेदपुर से आना-जाना करती हैं. इस स्थिति में कई बार कार्यालय में 10 से 5 बजे तक रहने की बजाय सुपरवाइजर की उपस्थिति 12 से 3 तक ही रहती है. इसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी है. परंतु सीडीपीओ द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. सीडीपीओ ने बताया कि उन्हें एक साथ कई प्रखंडों का चार्ज मिला है. इस कारण प्रखंड में सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही आती हैं.

Next Article

Exit mobile version