17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

40 फीट गहरे कुएं में दम घुटने से एक की मौत

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना अंतर्गत पुरनापानी गांव में 40 फीट गहरे कुंए में गिरी बकरी को बचाने के लिए तीन लोग उतरे. कुंए में ऑक्सीजन की कमी से मोहन मुर्मू (48) की मौत हो गयी. लीपा मुर्मू और ठीमू मुर्मू बाल-बाल बच गये. लेकिन उनकी स्थिति गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना अंतर्गत पुरनापानी गांव में 40 फीट गहरे कुंए में गिरी बकरी को बचाने के लिए तीन लोग उतरे. कुंए में ऑक्सीजन की कमी से मोहन मुर्मू (48) की मौत हो गयी. लीपा मुर्मू और ठीमू मुर्मू बाल-बाल बच गये. लेकिन उनकी स्थिति गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शनिवार शाम चार बजे की है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, ठुनू के घर के सामने के कुंए में एक बकरी गिर गयी थी. इसे बचाने के लिए सबसे पहले लीपा मुर्मू (30) कुएं में उतरा. उसे कुएं से निकलने में हो रही देरी को देखकर उसका भाई मोहन मुर्मू (48) भी कुएं में उतरा. इसी बीच घटना की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभागको दी.
दमकलकर्मी पहुंचते तब तक ठीमू मुर्मू (25) भी कुएं में उतर गया. ऑक्सीजन की कमी से तीनों का कुएं में दम घुटने लगा. ग्रामीणों व प्रशासन की मदद से पहले लीपा मुर्मू को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया. उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया. जबकि ठीमू मुर्मू और मोहन मुर्मू कुएं के अंदर ही फंसा रहा.
दमकलकर्मी ने दिखाया साहस: दमकलकर्मी अलवेट तिग्गा ने साहस का परिचय देते हुए रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर ठीमू को रस्सी से बांधा, फिर कुएं से बाहर निकला. इसके बाद उसे सीएचसी भेजा गया. लेकिन तब तक कुंए के अंदर दम घुटने से मोहन मुर्मू की मौत हो चुकी थी. काफी मशक्कत के बाद शाम करीब 7.30 बजे मोहन के शव को कुंए से बाहर निकाला जा सका. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया.
विधायक ने उपायुक्त से की बात: विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दूरभाष पर बताया कि रांची में झामुमो कार्यसमिति की बैठक होने के कारण घटना स्थल पर नहीं पहुंच सके. घटना की सूचना उपायुक्त को दी. बेहतर चिकित्सा के लिए सहयोग करने को कहा.
इधर, भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी और समीर महंती अपने कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसके अलावा झामुमो नेता आदित्य प्रधान, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, गुरूचरण मार्डी, मुखिया पानसरी हांसदा, बीडीओ ललीत प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी राजधन सिंह, असित मिश्रा, अनंत महंती समेत अनेक लोग पहुंचे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel