तेज आंधी-पानी से गिरीं डालियां, विद्युत आपूर्ति बाधित

चाईबासा : शनिवार दोपहर आये तेज आंधी-पानी से शहर के कई स्थानों पर पेड़ों की डालियां टूट कर सड़कों पर गिर गयीं. वहीं कई जगह बिजली के तार भी टूट कर गिर गये हैं, जिससे उक्त मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया है. दूसरी ओर तार टूटने से बड़ी बाजार, नीमडीह, सदर बाजार आदि क्षेत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2019 3:17 AM

चाईबासा : शनिवार दोपहर आये तेज आंधी-पानी से शहर के कई स्थानों पर पेड़ों की डालियां टूट कर सड़कों पर गिर गयीं. वहीं कई जगह बिजली के तार भी टूट कर गिर गये हैं, जिससे उक्त मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया है. दूसरी ओर तार टूटने से बड़ी बाजार, नीमडीह, सदर बाजार आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गयी है.

बड़ी बाजार पानी टंकी के पास मुफस्सिल थाना परिसर स्थित एक पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट कर सड़क पर गिर गये, जिससे उधर से आवागमन बंद हो गया. वहीं, स्कॉट स्कूल से राजीव गांधी चौक जानेवाले रास्ते पर स्थित नीम का पेड़ जड़ से उखड़कर बिजली के तार पर गिर जाने से मार्ग बाधित हो गया है. शाम तक किसी तरह पेड़ की डाली को हटाकर किसी तरह आने-जाने का रास्ता बनाया. बारिश होने से मौसम सुहाना हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

शनिवार को सुबह से ही काफी तेज धूप थी. लोग गर्मी से बेहाल थे. दोपहर 2 बजे के बाद बादलों की तेज गड़गड़ाहाट के जोरदार आंधी-पानी आ गया. बादलों की तेज गड़गड़ाहाट एवं बिजली की तेज चमक से लोग घरों में दुबक गये. उधर, जिला खनन कार्यालय चाईबासा के सामने इमली पेड़ की डाली टूट कर लटक गयी है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है.

Next Article

Exit mobile version