11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर : युसूफ पूर्ति और बिरसा कर रहा पत्थलगड़ी समर्थकों का नेतृत्व

बंदगांव प्रखंड के 13 गांवों में अघोषित कब्जा किया बंदगांव/चक्रधरपुर : पत्थलगड़ी समर्थक पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड को अपना नया ठिकाना बनाने में जुट गये हैं. यहां की तीन पंचायतों के 13 गांवों में पत्थलगड़ी समर्थकों ने अघोषित कब्जा कर लिया है. ग्रामीणों के अनुसार, पत्थलगड़ी समर्थकों का नेतृत्व युसूफ पूर्ति और बिरसा […]

बंदगांव प्रखंड के 13 गांवों में अघोषित कब्जा किया

बंदगांव/चक्रधरपुर : पत्थलगड़ी समर्थक पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड को अपना नया ठिकाना बनाने में जुट गये हैं. यहां की तीन पंचायतों के 13 गांवों में पत्थलगड़ी समर्थकों ने अघोषित कब्जा कर लिया है. ग्रामीणों के अनुसार, पत्थलगड़ी समर्थकों का नेतृत्व युसूफ पूर्ति और बिरसा ओड़ेया कर रहे हैं.

दोनों घूम-घूम कर ग्राम सभाएं कर रहे हैं और रात में बैठक कर लोगों को सरकार के खिलाफ बरगला कर अपनी हुकूमत का ख्वाब दिखा रहे हैं. मालूम हो कि युसूफ पूर्ति पिछले साल खूंटी में हुई पत्थलगड़ी के मामले में आरोपी है. पत्थलगड़ी समर्थक अपने अभियान को सफल बनाने में एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए मोटरसाइकिल का अधिक प्रयोग कर रहे हैं.

बीहड़ जंगल में रह कर संगठन को मजबूत करने में जुटा यूसुफ : पत्थलगड़ी अभियान का मुख्य लीडर यूसुफ पूर्ति बंदगांव के बीहड़ जंगल में रह कर संगठन को मजबूत करने में जुटा है.

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उसकी बैठक में उपस्थित हो रहे हैं और वह सरकार के खिलाफ जम कर प्रचार प्रसार हो रहा है. यूसुफ ने ग्रामीणों को फरमान जारी किया है कि कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं लेगा. यूसुफ और पत्थलगड़ी नेताओं ने 13 गांवों में अपना बैंक बना रखा है. इन बैंकों के जरिये ही लेन-देन के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का विरोध किया जा रहा है : पत्थलगड़ी समर्थक किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलायी गयी मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का विरोध कर रहे हैं.

आदिवासियों को अपनी जमीन पर किसी अन्य का हस्तक्षेप या दखल नहीं करने देने को कह रहे हैं. पत्थलगड़ी समर्थकों का कहना है कि इस इलाके में उनका अपना कानून और सरकार है. यहां के लोगों को झारखंड सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं लेना है, पत्थलगड़ी समर्थकों के नियम के तहत ही लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें