चकोमटोनांग में स्कूल भवन का छज्जा गिरा, दो छात्राओं की मौत

डीसी ने किया जांच टीम का गठन, मांगी रिपोर्ट चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड मुख्यालय से 26 किमी दूर अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र के चकोमटोनांग में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का छज्जा गिरने से कक्षा तीन की दो छात्राओं की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर 12.30 बजे की है. स्कूल में कक्षा चल रही थी. इसी दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2019 3:25 AM

डीसी ने किया जांच टीम का गठन, मांगी रिपोर्ट

चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड मुख्यालय से 26 किमी दूर अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र के चकोमटोनांग में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का छज्जा गिरने से कक्षा तीन की दो छात्राओं की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर 12.30 बजे की है. स्कूल में कक्षा चल रही थी. इसी दौरान अनीता बांडिंग व प्यारी कुमारी कक्षा से बाहर निकलीं, तभी अचानक उनके ऊपर जर्जर स्कूल भवन का छज्जा गिर गया. घटनास्थल पर ही दोनों छात्राओं की मौत हो गयी. बताया गया कि उत्क्रमित प्रावि चकोमटोनांग में सोमवार को स्कूल संचालित था.
कक्षा के अंदर करीब पचास से अधिक विद्यार्थी पढ़ रहे थे. दो विद्यार्थी कक्षा से बाहर निकले. इसी क्रम में स्कूल का छज्जा दोनों के ऊपर गिर गया. घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गयी. पारा शिक्षक मछुवा बाडिंग व सरोती रजक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version