चाकुलिया में 87 मजदूरों की हुई स्वास्थ्य जांच, दवा दी गयी
चाकुलिया : लघु उद्योग संघ चाकुलिया की ओर से शुक्रवार को नया बाजार धर्मशाला में इएसआइसी ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. मजदूरों में जागरुकता अभियान चलाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में 87 मजदूरों ने स्वास्थ्य जांच करायी. इसके बाद उन्हें आवश्यक दवा उपलब्ध करायी गयी. शिविर में स्टेट मेडिकल […]
चाकुलिया : लघु उद्योग संघ चाकुलिया की ओर से शुक्रवार को नया बाजार धर्मशाला में इएसआइसी ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. मजदूरों में जागरुकता अभियान चलाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में 87 मजदूरों ने स्वास्थ्य जांच करायी. इसके बाद उन्हें आवश्यक दवा उपलब्ध करायी गयी.
शिविर में स्टेट मेडिकल ऑफिसर ब्रह्मदेव कुमार ने बताया कि चाकुलिया में डॉ एसी झा द्वारा इएसआइसी के लाभुकों का इलाज होगा. 21 हजार रुपये से कम वेतन वाले मजदूरों को इस योजना का लाभ मिलेगा. योजना के तहत मजदूर 20 लाख रुपये तक अपना इलाज करा सकते हैं. मौके पर दुर्गाप्रसाद लोधा, मलय खां, दीपक झुनझुनवाला, सुभाष लोधा, संजय लोधा अविनाश सुरेखा, प्रभात झुनझुनवाला, वासुदेव रूंगटा, विनीत रुंगटा, केशव रूंगटा, विशाल लोधा, प्रदीप शर्मा उपस्थित थे.