घाटशिला : 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से तीन हाथी की हुई मौत
काको अंचल के सातबांकी गांव के पास घटना घाटशिला : झारखंड-बंगाल सीमा पर स्थित पश्चिम बंगाल के बीनपुर-1 ब्लॉक व थाना क्षेत्र के काको अंचल के सातबांकी गांव के पास 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से तीन जंगली नर हाथियों की मौत हो गयी. तीनों हाथी लंबे कद के हैं व […]
काको अंचल के सातबांकी गांव के पास घटना
घाटशिला : झारखंड-बंगाल सीमा पर स्थित पश्चिम बंगाल के बीनपुर-1 ब्लॉक व थाना क्षेत्र के काको अंचल के सातबांकी गांव के पास 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से तीन जंगली नर हाथियों की मौत हो गयी.
तीनों हाथी लंबे कद के हैं व उनके लंबे-लंबे दांत भी हैं. बुधवार की सुबह वन विभाग ने जेसीबी और डंपर मंगा कर तीनों हाथियों के शव को उठवाया. इस दौरान ग्रामीण भी मौजूद रहे. ग्रामीणों ने बताया कि तीनों हाथी की ऊंचाई ज्यादा होने और 11 हजार वोल्ट तार की हाइट कम होने के कारण यह हादसा हुआ.
20 जंगली हाथियों का एक झुंड मंगलवार रात 1.30 से दो बजे के आस-पास काको अंचल के सातबांकी गांव के पास खेतों से होकर गुजर रहा था. फॉरेस्ट गार्ड हाथियों को खदेड़ कर जंगल में हांकने की कोशिश में जुटे थे. इसी दौरान खेत के पास अपेक्षा के कम उंचाई पर 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से तीन नर हाथी की मौत हो गयी. सूचना पाकर रात में पहुंचे थे. सुबह में जेसीबी और डंफर मंगा कर हाथियों को उठाया गया.