11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूलडुंगरी बाइपास सड़क बंद होने से छात्र परेशानी में

घाटशिला : घाटशिला के फूलडुंगरी बाइपास सड़क बंद करने से मारवाड़ी हिंदी प्लस टू विद्यालय के विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है. शुक्रवार को बच्चे अपनी साइकिल उठा कर एनएच पार कर रहे थे. इसी सड़क से झाटीझरना, कालचिती पंचायत सहित सात पंचायत के लोग आवागमन करते हैं. सड़क से बैलगाड़ी का आवागमन होता है. […]

घाटशिला : घाटशिला के फूलडुंगरी बाइपास सड़क बंद करने से मारवाड़ी हिंदी प्लस टू विद्यालय के विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गयी है. शुक्रवार को बच्चे अपनी साइकिल उठा कर एनएच पार कर रहे थे. इसी सड़क से झाटीझरना, कालचिती पंचायत सहित सात पंचायत के लोग आवागमन करते हैं. सड़क से बैलगाड़ी का आवागमन होता है.

शहर के पावड़ा, धर्मबहाल सहित घाटशिला, मुसाबनी प्रखंड के लोग रेलवे ओवर ब्रिज पार कर सड़क से आवागमन करते हैं. पावड़ा पंचायत और धर्मबहाल पंचायत के कई किसानों का एनएच पार करने के लिए फूलडुंगरी बनबेड़ा के पास भूमि है. इसी रास्ते से बैलगाड़ी लेकर आवागमन करते हैं.

फूलडुंगरी अंडर पास सड़क के लिए संयुक्त मोर्चा बनाया गया था. देश परगना बैजू मुर्मू ने बताया कि डेढ़ साल पूर्व रांची एनएचआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक, उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सांसद और विधायक को ज्ञापन सौंप कर अंडर पास सड़क की मांग रखी थी. फूलडुंगरी एनएच 18 पर फूलडुंगरी से बुरूडीह होते हुए झाटीझरना, बंगाल जाने वाली मुख्य सड़क है. इसलिए फूलडुंगरी के पास अंडर पास बनना चाहिए. सुफल मुर्मू ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है. यह जनहित से जुड़ा मुद्दा है.

इस मामले में सरकार को विचार करना चाहिए. माझी परगना महाल के पूर्व देश विचार सचिव बहादुर सोरेन ने कहा कि एनएच 18 सभी लोगों के सहुलियत के बना है, तो फूलडुंगरी की आम जनता की सहूलियत के लिए

अंडर पास सड़क बननी चाहिए. 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव ने कहा कि फूलडुंगरी में अंडर पास के मामले में सांसद और विधायक ने अनुशंसा की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें