profilePicture

ट्रक से टकराने के बाद सड़क किनारे पलटा टैंकर, डीजल लूट ले गये लोग

20 मिनट तक सड़क पर बहता रहा डीजलप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 3:12 AM

20 मिनट तक सड़क पर बहता रहा डीजल

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को खदेड़ा
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 6 गम्हरिया चौक पर डीजल टैंकर( डब्ल्यूबी 19 डी/ 5672) व ट्रक (डब्ल्यूबी 11डी/0872) के बीच टक्कर होने से डीजल टैंकर पलट गया, जिससे सड़क पर डीजल बहने लगा. सूचना पाकर आस पास के लोगों की भीड़ उमड़ी. लोग अपने साथ टीना व गैलेन में भर कर डीजल ले गये.
लगभग 20 मिटन तक डीजल जमीन पर बहता रहा. थाना प्रभारी राजधन सिंह ने डीजल लूट रहे लोगों को वहां से खदेड़ा. इसके बाद टैंकर को साबुन व पुआल देकर बंद किया गया. मिली जानकारी के अनुसार डीजल टैंकर बंगाल से ओड़िशा की ओर जा रहा था. विपरित दिशा से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था. इसी क्रम में दोनों वाहन टकरा गये. जिससे टैंकर सड़क के किनारे पलट गया. दोनों वाहनों के चालकों को किसी प्रकार की चोट नहीं पहुंची है.

Next Article

Exit mobile version