पपीता लदा ट्रक पलटने से तीन जख्मी, हाइवे-18 जाम
महुलिया हाइस्कूल चौक के पास एनएच पर हुआ हादसा गालूडीह :गालूडीह थाना क्षेत्र के महुलिया हाइस्कूल चौक के पास एनएच 18 पर शनिवार की देर रात को पपिता लदा एक ट्रक (एपी 27 वाइ/ 7029) अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक चालक व खलासी समेत तीन लोग जख्मी हो गये. वहीं ट्रक के […]
महुलिया हाइस्कूल चौक के पास एनएच पर हुआ हादसा
गालूडीह :गालूडीह थाना क्षेत्र के महुलिया हाइस्कूल चौक के पास एनएच 18 पर शनिवार की देर रात को पपिता लदा एक ट्रक (एपी 27 वाइ/ 7029) अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक चालक व खलासी समेत तीन लोग जख्मी हो गये. वहीं ट्रक के एनएच के बीचोबीच पलटने से आवागमन ठप हो गया. इससे दोनों अोर वाहनों की कतार लग गयी. जाम काफी देर तक रहा. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निरामय हेल्थ केयर पहुंचाया. फिर क्रेन मंगाकर हाइवे से ट्रक को हटाया गया.
तब जाकर एनएच जाम मुक्त हुआ. महुलिया हाइस्कूल चौक के पास फोरलेन समाप्त होकर जमशेदपुर जाने की ओर टू लेन है. इसके कारण यहां आये दिन दुर्घटना होती है. अब तक दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो चुकी है. जबकि कई कार, पिकअप वैन, ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, जिससे दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. हालांकि अब महुलिया से सहरेबेड़ा तक फोरलेन का काम शुरू हो गया है.