यूसिल के वेतन समझौता पर पऊवि ने दी सहमति
पब्लिक इंटरप्राइजेज में मुहर लगने व प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच एएमयू के बाद लागू होगा जादूगोड़ा :यूसिल के वेतन समझौता को लेकर परमाणु ऊर्जा विभाग ने हरी झंडी दे दी. अब केवल पब्लिक इंटरप्राइजेज में मुहर लगने व धनबाद में यूसिल प्रबंधन व श्रमिक संगठनों के बीच एएमयू पर हस्ताक्षर के बाद वेतन […]
पब्लिक इंटरप्राइजेज में मुहर लगने व प्रबंधन और श्रमिक संगठनों के बीच एएमयू के बाद लागू होगा
जादूगोड़ा :यूसिल के वेतन समझौता को लेकर परमाणु ऊर्जा विभाग ने हरी झंडी दे दी. अब केवल पब्लिक इंटरप्राइजेज में मुहर लगने व धनबाद में यूसिल प्रबंधन व श्रमिक संगठनों के बीच एएमयू पर हस्ताक्षर के बाद वेतन समझौता लागू होगा. संभवत: दुर्गा पूजा से पहले एएमयू पर हस्ताक्षर हो जाये. मजदूर अपने-अपने वेतन का आकलन कर रहे हैं.
हेल्पर ए को मिलेंगे 33169
यूसिल के साढ़े चार हजार मजदूरों काे वेतन समझौता का फायदा मिलेगा. पुराने वेतन समझौता के अनुसार जहां हेल्पर ए को₹17870 रुपये मिलते हैं, वहीं नये मिनिटस के आधार पर न्यूनतम 33,169 रुपये मिलेंगे. इस आंकड़े के आधार पर मजदूर के अंतिम श्रेणी में₹45,179 से अधिकतम₹89,555 तक होगा.