दस सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर गये मजदूर
मुसाबनी : सुरदा फेज टू में काम ठप खदान प्रबंधन ने लगाया नो वर्क नो पे का नोटिस रविवार को चालक से पत्थर उठवाने की बात पर मजदूरों के साथ हुई था बहस मुसाबनी : सुरदा फेज टू में सोमवार सुबह की पाली में काम पर आये मजदूर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर […]
मुसाबनी : सुरदा फेज टू में काम ठप
खदान प्रबंधन ने लगाया नो वर्क नो पे का नोटिस
रविवार को चालक से पत्थर उठवाने की बात पर मजदूरों के साथ हुई था बहस
मुसाबनी : सुरदा फेज टू में सोमवार सुबह की पाली में काम पर आये मजदूर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये. मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन के मनमाने रवैये के कारण वे आंदोलनरत हैं. उन्होंने कहा कि मनमाने रवैये का विरोध करने पर चार्जशीट देने और हाजरी काटने की धमकी दी जा रही है. जानकारी के अनुसार रविवार को अंब्रेला मशीन चालक को पत्थर उठाने का दबाव प्रबंधन की ओर से दिया गया़ इस पर चालक ने कहा कि यह अकुशल मजदूर का काम है.
इसी बात को लेकर प्रबंधन के साथ मजदूरों की बकझक हो गयी है. फलस्वरूप सोमवार सुबह की पाली में ड्यूटी करने पहुंचे मजदूरों ने अपनी दस सूत्री मांगों पर वार्ता करने के बाद ही ड्यूटी करने की बात कहते हुए हड़ताल पर चले गये. मजदूर सेफ्टी के समान मुहैया कराने, समान काम के बदले समान वेतन देने, निश्चित समय पर वेतन का भुगतान करने समेत कई मांगों पर प्रबंधन से वार्ता करने की मांग कर रहे थे.
मजदूरों ने जीएम पर दुर्व्यवहार करने और नोटिस अंग्रेजी में लगाने का विरोध किया. मजदूरों ने नोटिस हिंदी और क्षेत्रीय भाषा में लगाने और मजदूरों की मांगों को लेकर वार्ता नहीं होने तक काम नहीं करने की चेतावनी दी. मजदूरों की हड़ताल के कारण सुरदा फेज टू में सोमवार सुबह की पाली और दोपहर की पाली में कार्य ठप रहा. फेज टू परिसर में सन्नाटा पसरा रहा़ इधर, सुरदा फेज टू प्रबंधन ने मजदूरों की हड़ताल को देखते हुए नो वर्क नो पे का नोटिस लगा दिया है. इससे मजदूरों में रोष है. समाचार लिखे जाने तक सुरदा फेज टू में गतिरोध जारी है़