पत्नी लगाती रही आवाज कुएं में कूद गया पति, मौत

गालूडीह : तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव घटना के बाद से पत्नी बेसुध, मां का रो-रो कर बुरा हाल पत्नी ने कहा दोपहर में भोजन कर कमरे में सो रहे थे अचानक कमरे से निकलकर घर के पीछे स्थित कुएं में पति ने लगा दी छलांग दो दिन पूर्व मृतक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 5:19 AM

गालूडीह : तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव

घटना के बाद से पत्नी बेसुध, मां का रो-रो कर बुरा हाल
पत्नी ने कहा दोपहर में भोजन कर कमरे में सो रहे थे
अचानक कमरे से निकलकर घर के पीछे स्थित कुएं में पति ने लगा दी छलांग
दो दिन पूर्व मृतक के पिता की बीमारी से हुई थी मौत, रविवार को हुआ दाह संस्कार
गालूडीह :गालूडीह थाना क्षेत्र की जोड़सा पंचायत स्थित खड़ियाडीह गांव में रजनीकांत महतो (35) ने कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी. घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है. ग्रामीणों ने कुएं में झगर (कांटा) डाल कर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.
सूचना पाकर थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, एएसआइ सत्येंद्र सिंह पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. परिजनों ने बताया कि दोपहर में भोजन कर कमरे में पत्नी के साथ था. अचानक कमरे से निकला और घर के पीछे स्थित कुएं में जाकर छलांग लगा दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
…और तब तक लगा दी छलांग :
रोते हुए मृतक रजनीकांत की पत्नी श्यामली महतो ने बताया कि कमरे से जब पति निकला तो मैंने उसे आवाज दी. दरवाजे पर आकर देखा तो वह कुएं के मुंडेर पर बैठ गया था. मैंने जब पूछा, वहां क्या कर रहे हैं. घर आने को कहा. तभी वह कुएं में कूद गया. पुलिस ने बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से कमजोर था. फिलहाल पुलिस पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version