पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दोस्त घायल
धालभूमगढ़ के रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ हादसाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही […]
धालभूमगढ़ के रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ हादसा
बिहार के रोहतास का था चंदन, ट्रेन पकड़ने जा रहा था धालभूमगढ़
एमजीएम में इलाज के दौरान मौत, दूसरे का चल रहा इलाज
धालभूमगढ़ :धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज के पास पिकअप वैन और बाइक की टक्कर हो गयी़ इस हादसे में बाइक सवार चंदन (30) की मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा उसका चचेरा भाई रवि पासवान जख्मी हो गया. घटना सोमवार की सुबह पांच बजे की है. टक्कर के बाद चालक पिकअप वैन लेकर फरार हो गया. दोनों बाइक से महुलीशोल से धालभूमगढ़ जा रहे थे़ इसी बीच धालभूमगढ़ रेलवे ओवरब्रिज के पास पिकअप वैन से टकरा गये.
इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये़ धालभूमगढ़ पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एमजीएम रेफर कर दिया गया. यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया. घायल रवि पासवान का इलाज चल रहा है. इस हादसे में रवि पासवान का सिर फट गया है. उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आयी है. चंदन का शव एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. परिवार के लोग जमशेदपुर पहुंच चुके हैं.
हरिओम फैक्ट्री में फिटर था रोहतास का चंदन : रवि पासवान ने बताया, चंदन बिहार के रोहतास का रहने वाला था. दोनों हरिओम फैक्ट्री में फिटर का काम करते हैं. चंदन को रोहतास जाना था. वह उसे बाइक से लेकर धालभूमगढ़ स्टेशन जा रहा था. स्टेशन से वह पैसेंजर से टाटानगर जाता. वहां से साऊथ बिहार एक्सप्रेस से उसे बिहार जाना था.