बंदगांव : रांची आ रही जोबा मांझी सड़क दुर्घटना में बची
बंदगांव : गुरुवार को चक्रधरपुर से रांची जा रही मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी की स्कॉर्पियो की टेबो घाटी के हेसाडीह में आल्टो कार से टक्कर हो गयी. दोनों वाहनों को क्षति पहुंची. हालांकि दुर्घटना में विधायक जोबा मांझी, निजी सचिव रोशन मुर्मू समेत तीनों अंगरक्षक व चालक बाल- बाल बच गये. जोबा मांझी रांची की […]
बंदगांव : गुरुवार को चक्रधरपुर से रांची जा रही मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी की स्कॉर्पियो की टेबो घाटी के हेसाडीह में आल्टो कार से टक्कर हो गयी. दोनों वाहनों को क्षति पहुंची. हालांकि दुर्घटना में विधायक जोबा मांझी, निजी सचिव रोशन मुर्मू समेत तीनों अंगरक्षक व चालक बाल- बाल बच गये.
जोबा मांझी रांची की ओर जा रही थी. जबकि विपरीत दिशा रांची से चक्रधरपुर की ओर जा रही आल्टो कार अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो वाहन को ठोकर मार दी. बताया जाता है कि आल्टो कार चक्रधरपुर के रेल गार्ड आलोक केरकेट्टा का है. इस संबंध में टेबो थाना में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.