22 आरोपियों काे सरेंडर के बाद जमानत

घाटशिला : घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुशीला सोरेंग की अदालत में बुधवार को हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद फूलपाल मामले के 22 आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट ने आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली. मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता आर प्रधान थे. इस संबंध में नौशर अली के बयान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 3:17 AM

घाटशिला : घाटशिला के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुशीला सोरेंग की अदालत में बुधवार को हाइकोर्ट से जमानत मिलने के बाद फूलपाल मामले के 22 आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट ने आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली. मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता आर प्रधान थे.

इस संबंध में नौशर अली के बयान पर अनवर अली, शेख शैयद अली, शनवर अली, साजिद अली, शेख इकबाल, शेख गुलामुउद्दीन, जाबिर अली, मास्टर यासिन, शेख करीम, शेख रसीद, शेख साहिद, मो मुस्तफा, फूल मोहम्मद, जावेद, शेख यासिन, शेख सुलतान, शेख ग्यास, शेख फिरोज, शेख आफताब, शेख राहुल, नदीम खान, जमाल हुसैन, शेख रियाज, शेख अजहरूद्दीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

अदालत ने तीन आरोपियों की जमानत याचिका पूर्व में मंजूर कर ली थी. पिछले दिनों हाई कोर्ट ने 22 आरोपियों की जमानत की अर्जी मंजूर ली. इसके बाद 22 आरोपियों ने बुधवार को एसीजेएम की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और अपनी जमानत की अर्जी दाखिल की.

Next Article

Exit mobile version