महुलिया हाइस्कूल चौक बना दुर्घटना जोन

गालूडीह : महुलिया हाइस्कूल चौक के पास एनएच 18 दुर्घटना जोन बन गया है. अब तक यहां हुई दो दर्जन से अधिक दुर्घटनाअों में एक बाइक सवार की मौत भी हो चुकी . कई कारें दुर्घटनाग्रस्त होने से दो दर्जन से अधिक महिला, बच्चे, पुरुष घायल हुए हैं. हालांकि पुलिस-प्रशासन ने दुर्घटना रोकने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 3:17 AM

गालूडीह : महुलिया हाइस्कूल चौक के पास एनएच 18 दुर्घटना जोन बन गया है. अब तक यहां हुई दो दर्जन से अधिक दुर्घटनाअों में एक बाइक सवार की मौत भी हो चुकी . कई कारें दुर्घटनाग्रस्त होने से दो दर्जन से अधिक महिला, बच्चे, पुरुष घायल हुए हैं. हालांकि पुलिस-प्रशासन ने दुर्घटना रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगायी है. डायवर्सन लिखा बोर्ड भी लगाया है.

इन सबके बावजूद यहां दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इसका प्रमुख कारण है कि उक्त स्थान पर फोरलेन समाप्त होकर जमशेदपुर की ओर टू लेन शुरू हुआ है. बहरागोड़ा से महुलिया हाइस्कूल चौक तक फोरलेन चकाचक है, जबकि महुलिया से जमशेदपुर तक टू लेन है. इधर फोरलेन का काम निर्माणाधीन है. बहरागोड़ा की ओर से वाहन तेज रफ्तार से आती है और महुलिया हाइस्कूल चौक के पास एकाएक टू लेन शुरू होने से वाहन दुर्घटना के शिकार बन रहे हैं. हालांकि पुलिस-प्रशासन दुर्घटना को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.

Next Article

Exit mobile version