डिमना से मंगाये क्रेन से हटाया ट्रक, फिर शुरू हुआ आवागमन
गालूडीह : पुलिस ने डिमना से क्रेन मंगवाया और बीच सड़क पर ब्रेक डाउन हुए ट्रक के किनारे करवाया. तब एक साइड से बारी-बारी कर दोपहर 12 बजे के बाद वाहनों को पार होना शुरू हुआ. हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद भी हाइवे पूरी तरह से जाम मुक्त नहीं हुआ था. हाइवे के एक […]
गालूडीह : पुलिस ने डिमना से क्रेन मंगवाया और बीच सड़क पर ब्रेक डाउन हुए ट्रक के किनारे करवाया. तब एक साइड से बारी-बारी कर दोपहर 12 बजे के बाद वाहनों को पार होना शुरू हुआ. हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद भी हाइवे पूरी तरह से जाम मुक्त नहीं हुआ था. हाइवे के एक तरफ गुल्ला टूटा ट्रक खड़ा था. सिर्फ एक साइड से बारी-बारी कर पुलिस वाहनों को पार कराया जाता रहा. कई बाइक चालक हाइवे से नीचे उतार कर कीचड़ से किसी तरह पार हुए. जाम में पुरी-गया से लौट रहे तीर्थ यात्रियों के कई बसें भी फंसी रही. इससे वृद्ध-वृद्धाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बदहाल एनएच हर दिन लग रहा जाम, डंडा लेकर मशक्कत करती रहती है पुलिस
गालूडीह : बहरागोड़ा के गालूडीह के महुलिया तक तो फोरलेन बनकर तैयार है, लेकिन महुलिया से डिमना तक हाइवे बदहाल है. करीब 35 किमी हाइवे गड्ढों से पटा पड़ा है. उलदा, बेड़ाहातु, दारीसाई, खीरकनाली, सालबनी के पास तो हाइवे की स्थित बद से बदतर है. बड़े-बड़े गड्ढों बारिश का पानी जमा होने पर तालाब का रूप धारण कर लेता है.
ऐसी स्थित दो-तीन माह से है. इस मार्ग से होकर पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि का भी आना-जाना होता है,लेकिन विडंबना है कि अब तक किसी नी इसकी सुधि नहीं ली. हाल में गुजरात की एक ठेका कंपनी ट्रायंगल को महुलिया से सहरेबेड़ा तक फोरलेन का ठेका मिला है, लेकिन बरसात की वजह के ठेका कंपनी का काम अब तक रफ्तार नहीं पकड़ सका है. ठेका कंपनी ने हाइवे के एक किनारे मिट्टी डंप कर छोड़ दिया है. पूर्व का जो हाइवे था उसी पर वाहन चल रहे हैं.
एक साल पूर्व हाइवे की कामचलाऊ मरम्मत हुई थी. इसके बाद से हाइवे बदहाल है. इस कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. वहीं जाम लगने का भी सिलसिला जारी है. इसके कारण प्रति दिन पुलिस को जाम हटाने के लिए डंडा लेकर मशक्कत करनी पड़ रही है. बुधवार को भी सालबनी के पास जाम लगने से घंटों पुलिस परेशान रही.