profilePicture

बदनाम करने की धमकी से परेशान युवती ने की खुदकुशी

चाईबासा : चाईबासा की 38 साल की युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह मोबाइल पर अश्लील बातें, फोटो भेजने व बदनाम करने की मिल रही धमकी से परेशान थी. घटना शनिवार सुबह करीब 5 बजे की है. युवती के शव के पास से सुसाइड नोट मिला है. जानकारी के मुताबिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2019 8:25 AM

चाईबासा : चाईबासा की 38 साल की युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह मोबाइल पर अश्लील बातें, फोटो भेजने व बदनाम करने की मिल रही धमकी से परेशान थी. घटना शनिवार सुबह करीब 5 बजे की है. युवती के शव के पास से सुसाइड नोट मिला है. जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब चार बजे युवती सो कर उठी थी. बाथरूम से आकर फिर अपने कमरे में चली गयी.

घर के लोग सुबह 6 बजे सोकर उठे. युवती के कमरे में गये, तो वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी. इसके बाद उन्होंने आसपास के लोग व ग्रामीण मुंडा को घटना की जानकारी दी. ग्रामीण मुंडा ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस युवती के गांव पहुंची. शव को फंदे से उतारा, फिर सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
शव के पास से सुसाइड नोट मिला, मयंक नाम के युवक पर प्रताड़ित करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
सीकेपी के कस्तूरबा विद्यालय से टीचर ट्रेनिंग पूरी कर वर्तमान में घर में रह रही थी युवती
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर युवती का शव परिजनों को सौंपा
मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने युवती के शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट के मुताबिक, मयंक नाम का युवक फोन पर युवती से अश्लील बातें करता था. फोटो भेज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. बदनाम करने की धमकी भी देता था, जिससे वह काफी परेशान थी. अंतत: उसने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस युवती के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाल रही है.
2016 में भी दर्ज कराया था यौन शोषण का मामला
जानकारी के मुताबिक, युवती ने वर्ष 2016 में चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के राजापरम गांव निवासी अशोक पूर्ति के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था. आरोपी अशोक वर्तमान में जेल में बंद है.
गम्हरिया के ट्रेनिंग स्कूल से लिया था शिक्षक प्रशिक्षण
स्नातक के बाद युवती ने गम्हरिया के टीचर ट्रेनिंग स्कूल में नामांकन लिया था. ट्रेनिंग अवधि में उसे टीचिंग के लिए चक्रधरपुर प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया था. टीचिंग अवधि समाप्त होने के बाद वह वर्तमान में घर में रह रही थी.

Next Article

Exit mobile version