खड़े ट्रेलर से दूसरा ट्रेलर टकराया, चालक गंभीर

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र में एनएच-18 पर तामुकपाल के पास बुधवार की शाम खड़े ट्रेलर में बहरागोड़ा की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने पीछे से धक्का मार दिया. इसमें वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे 108 एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. अनुमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 2:30 AM

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र में एनएच-18 पर तामुकपाल के पास बुधवार की शाम खड़े ट्रेलर में बहरागोड़ा की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने पीछे से धक्का मार दिया. इसमें वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे 108 एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया.

अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने उसकी स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक एनएच 18 पर पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर (सीजी-4 टीबी/9095) खड़ा था. बहरागोड़ा की तरफ से आ रहे ट्रेलर (एनएल 01 जी/5339) ने पीछे से धक्का मार दिया. ट्रेलर चालक आरा निवासी रामशीष गोप (55) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके सिर और पांव में गंभीर चोट लगी है.

Next Article

Exit mobile version