छेड़खानी करने पर राजमिस्त्री की हत्या
गोइलकेरा : गोइलकेरा थाना क्षेत्र के गुलरूवां गांव में राजमिस्त्री इसराइल शेख (33) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. गांव की एक महिला से छेड़खानी करने पर इसराइल को तीन लोगों ने मिलकरो मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले में महिला के भाई राजू कायम, नरसिंह कायम और अर्जुन होनहागा को गिरफ्तार किया […]
गोइलकेरा : गोइलकेरा थाना क्षेत्र के गुलरूवां गांव में राजमिस्त्री इसराइल शेख (33) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. गांव की एक महिला से छेड़खानी करने पर इसराइल को तीन लोगों ने मिलकरो मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले में महिला के भाई राजू कायम, नरसिंह कायम और अर्जुन होनहागा को गिरफ्तार किया है. इसराइल शेख पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिला अंतर्गत रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के कांटाखली गांव का रहने वाला था. वह गोइलकेरा के कैरम में रहकर स्कूल भवन के निर्माण कार्य में लगा हुआ था.