East Singhbhum : झारखंड के पहले जनजातीय विश्वविद्यालय के लिए 14.62 एकड़ जमीन मिली

पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विवि का मार्ग प्रशस्त, लोगों में खुशी, बाकी 21.23 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की विभागीय प्रक्रिया शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 12:30 AM

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित डांगाटांड़ में चिह्नित भूमि पर पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. घाटशिला विधायक रामदास सोरेन का प्रयास रंग लाया. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने महालेखाकार को जारी विभागीय पत्र में कहा है कि हेंदलजुड़ी में खाता संख्या 352, प्लॉट संख्या 483, 378, 391, 393, 482, 481, 492 477, 476 में कुल 14.62 एकड़ भूमि (पुरानी परती भूमि) को पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विवि की स्थापना के लिए उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग रांची के पक्ष में नि:शुल्क भूमि हस्तांतरण कर दिया गया है. इसकी स्वीकृति राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने दी है.

बाकी की 21.23 एकड़ के लिए जियाडा को लिखा पत्र

अब बाकी की 21.23 एकड़ भूमि ट्राइबल विवि को उपलब्ध कराने के लिए उच्च शिक्षा के निदेशक राम निवास यादव ने झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जियाडा) रांची को पत्र लिखा है. हेंदलजुड़ी मौजा में खाता संख्या 352, प्लॉट संख्या 323, 378, 379, 484, 487, 489, 490, 491 में कुल रकवा 21.23 एकड़ भूमि है, जो झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी को हस्तांतरित है. उक्त भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण या विकास कार्य नहीं किया गया है. उक्त परती भूमि पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विवि को हस्तांतरित किया जाये.

उच्च शिक्षा मंत्री रहते रामदास सोरेन का किया गया प्रयास रंग लाया

घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने ढाई माह तक उच्च शिक्षा तकनीकी मंत्री रहते हुए ट्राइबल विवि के लिए काफी प्रयास किया. इस संबंध में सीएम से मिलकर आवेदन सौंपा था. कई मौजा के गांवों के ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा कर ट्राइबल विवि निर्माण की मांग पर विधायक को पत्र सौंपा था. कई साल का प्रयास रंग लाया. विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने कहा कि हेंदलजुड़ी के डांगाटांड़ में राज्य का पहला पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विवि का निर्माण होगा. इससे लोगों में खुशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version