East Singhbhum news : आलमारी से 14 हजार नकद व गहने की चोरी
पोटका थाना क्षेत्र के सरमंदा गांव में चोरों ने घटना को दिया अंजाम
पोटका. पोटका थाना क्षेत्र के सरमंदा गांव में संजय सरदार के घर का ताला तोड़कर नकद व गहने की चोरी हो गयी. घटना शुक्रवार दिन की है. पीड़ित ने थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में बताया है कि शुक्रवार को घर बंद कर टिंड़िगटीपा रिश्तेदार के घर गये थे. तीन घंटे बाद लौटे, तो घर खुला पाया. घर के अंदर प्रवेश किया, तो आलमाकी टूटी मिली व सामान व कपड़े अस्त-व्यस्त हालत में थे. चोरों ने घर की आलमारी से नकद लगभग 14 हजार रुपये और सोने के गहने ले गये.
पुलिस ने शुरू की छानबीन
इधर, सूचना पाकर पोटका थाना के एसआइ अजीत मुंडा सदलबल घटनास्थल पहुंचे व चोरी की छानबीन शुरू की. विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व जुड़ी मौजा स्थित शिक्षक दंपती के घर दिन को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है