पटमदा : 15 विद्यार्थियों ने इंटर में नामांकन के लिए जमा किया आवेदन
पटमदा के जोड़सा हाइस्कूल में गुरुवार को प्लस टू में नये सत्र में नामांकन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई.
पटमदा. पटमदा के जोड़सा हाइस्कूल में गुरुवार को प्लस टू में नये सत्र में नामांकन के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक अध्यक्ष उमाशंकर कुंभकार की अध्यक्षता में हुई. इसमें मैट्रिक परीक्षा में पास विद्यार्थियों के अभिभावक शामिल हुए. प्रो पंचानन दास ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को प्लस टू में पढ़ाई के लिए इसी विद्यालय में नामांकन करायें. अभिभावकों के सवाल पर प्राचार्य निखिल कच्छप ने कहा कि नामांकन होने के साथ ही सरकार यहां पर प्लस टू के लिए अलग भवन व शिक्षकों की व्यवस्था करेगी. बच्चों को पठन पाठन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. बैठक के बाद 15 अभिभावकों ने अपने बच्चे के नामांकन के लिए प्राचार्य को आवेदन सौंपा है. इस मौके पर पूर्व मुखिया रुपेण सिंह, प्रो पंचानन दास, गोविंद सिंह, भूतनाथ तंतुबाई, अमूल्य सिंह, शशांक प्रमाणिक, पिंटुराम दास, देवेंद्र कुंभकार, श्यामापद सिंह, सीमा रानी कुंभकार, अक्षय कुंभकार, तपन तंतुबाई, अरुण कुंभकार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है