दारीसाई पहुंचा धान का आधार बीज

गालूडीह : दारीसाई क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र में धान का आधार बीज पहुंच गया है. किसानों से बीच बीज वितरण भी किया जा रहा है. कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि जेडआरएस में एमटीयू 7029 किस्म के आधार धान बीज 50 क्विंटल, ललाट के आधार धान बीज 20 क्विंटल और नवीन के प्रमाणित धान बीज दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

गालूडीह : दारीसाई क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र में धान का आधार बीज पहुंच गया है. किसानों से बीच बीज वितरण भी किया जा रहा है. कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि जेडआरएस में एमटीयू 7029 किस्म के आधार धान बीज 50 क्विंटल, ललाट के आधार धान बीज 20 क्विंटल और नवीन के प्रमाणित धान बीज दो क्विंटल एवं कुलथी के प्रमाणित बीज चार क्विंटल स्टॉक है, जो किसानों के बीच बांटा जा रहा है.

कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि एमटीयू 7029 किस्म के बीज 28 रुपये प्रति किलो, ललाट 28 रुपये प्रति किलो और नवीन 24 रुपये प्रति किलो की दर से किसानों को दिया जा रहा है. वहीं कुलथी बीज 70 रुपये प्रति किलो की दर से बांटा जा रहा है.

दूसरी ओर दारीसाई विज्ञान केंद्र (केबीके) की कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरती वीणा एक्का ने बताया कि केबीके में 45 क्विंटल एमटीयू और चार क्विंटल ललाट किस्म के धान बीज था, जो किसानों के बीच बांट कर खत्म कर दिया गया. दोनों किस्म के बीज प्रति किलो 24 रुपये की दर से किसानों के दिये गये.

Next Article

Exit mobile version