व्यापारी से 40 हजार लूटे!

चक्रधरपुर : नक्सल प्रभावित क्षेत्र चक्रधरपुर प्रखंड के साप्ताहिक बाजार झरझरा में हथियार बंद अपराधियों ने 40 हजार रुपये लूट लिये. हालांकि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है. झरझरा बाजार में हजारों की संख्या में ग्रामीण खरीद-बिक्री को आते हैं. बाजार परिसर के समीप आठ से दस की संख्या में हथियारबंद अपराधी आये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

चक्रधरपुर : नक्सल प्रभावित क्षेत्र चक्रधरपुर प्रखंड के साप्ताहिक बाजार झरझरा में हथियार बंद अपराधियों ने 40 हजार रुपये लूट लिये. हालांकि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है. झरझरा बाजार में हजारों की संख्या में ग्रामीण खरीद-बिक्री को आते हैं. बाजार परिसर के समीप आठ से दस की संख्या में हथियारबंद अपराधी आये. इस दौरान चक्रधरपुर के एक व्यापारी गुल्लू जयसवाल को बंदूक का भय दिखाकर 40 हजार रुपये लूट लिए.

हालांकि लूट होने की बात पुलिस को नहीं बतायी गयी है, जिस कारण इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है. अपराधियों के आने की सूचना के बाद साप्ताहिक बाजार में अफरा-तफरी मच गयी थी. नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे एएसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिलने के बाद झरझरा बाजार पहुंचे. जिसके बाद बाजार लगी. लोगों ने बताया कि अपराधी मुंह में नकाब पहने हुए थे. सभी हथियार से लैस थे. घटना को अंजाम देने के बाद जंगल की ओर फरार हो गये.

लूट की खबर से दशहत

झरझरा बाजार में लूट होने की खबर आग की तरह फैल गयी. लोग पूरी तरह दहशत में आ गये. बड़े वर्ग के व्यापारी बीना बाजार में खरीद-ब्रिकी किये वापस लौट आये. पुलिस पहुंचने के बाद बाजार सामान्य स्थिति में बदल गया.

शिकायत नहीं मिली: एएसपी

एएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि झरझरा बाजार में लूट होने की बात सामने नहीं आयी है. हलांकि इस तरह की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल झरझरा बाजार पहुंची. किस व्यापार से पैसा की लूट हुई है, इसकी जानकारी नहीं है. और न ही पीड़ित ही सामने आया है. बाजार अन्य दिनों की तरह सामान्य रूप से संचालित हुआ.

Next Article

Exit mobile version