मुसाबनी में शराब के साथ एक गिरफ्तार
मुसाबनी : मुसाबनी पुलिस ने गस्ती के दौरान लोको लाइन बस्ती के पास सड़क पर साइकिल से शराब लेकर जाते कांत मंडल को गिरफ्तार कर लिया. सअनि आरपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस गस्ती में निकली थी. पुलिस को देखकर कांत मंडल भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. कांत मंडल धालभूमगढ़ के छावाड़िया […]
मुसाबनी : मुसाबनी पुलिस ने गस्ती के दौरान लोको लाइन बस्ती के पास सड़क पर साइकिल से शराब लेकर जाते कांत मंडल को गिरफ्तार कर लिया. सअनि आरपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस गस्ती में निकली थी. पुलिस को देखकर कांत मंडल भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा.
कांत मंडल धालभूमगढ़ के छावाड़िया गांव का रहने वाला है. पुलिस ने तीन बैग में टय़ूब तथा गैलेन में रखे करीब 40 लीटर शराब तथा साइकिल समेत उसे पकड़ कर थाना लायी. कांड मंडल के अनुसार वह धालभूमगढ़ के नदी किनारे शराब भट्टियों से शराब खरीदकर उसे सुवर्णरेखा नदी पार कर साइकिल से मुसाबनी लाकर बेचता है. पुलिस ने कांत मंडल के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी में जुटी है.