बहरागोड़ा. बहरागोड़ा मुख्य बाजार से लेकर कालियाडिंगा ओवरब्रिज तक सुरक्षा को लेकर विधायक समीर मोहंती ने 20 सीसीटीवी कैमरे लगाये थे. ये कैमरे विगत छह माह से खराब पड़े हुए हैं. सभी कैमरों की निगरानी थाना परिसर से होती है. दरअसल, क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए कैमरे लगाने की पहल की गयी थी. छह माह से खराब कैमरों की मरम्मत की दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं हो रही है.
विगत दिनों राष्ट्रीय उच्च पथ का निरीक्षण के क्रम में विधायक को उक्त समस्या के बारे में अवगत कराया गया था. बाजार में कैमरा लगाने का मुख्य उद्देश्य था कि आपराधिक घटना पर नियंत्रण हो सके. अधिकतर कैमरे का कनेक्शन टूट गया है. बहरागोड़ा बाजार में आपराधिक नियंत्रण और विधि व्यवस्था के मद्देनजर कैमरे लगाये गये थे. स्थानीय लोग सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं. अब आपराधिक गतिविधि के बाद थाना के पुलिस पदाधिकारी को अनुसंधान करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नियमित देखभाल व मरम्मत नहीं होने से ऐसी स्थिति हुई है. कई कमरे के तार टूटे पड़े हैं, तो कई के तार झुक गये हैं. कुछ कैमरे की दिशा मुड़ गयी है, तो कई में कनेक्शन छूट गये है. इन सब का खराब होने का कारण महज मेंटनेंस का अभाव है.महुलिया से बहरागोड़ा तक एनएच 18 पर लगे सीसीटीवी कैमरे गायब
घाटशिला व आसपास के क्षेत्र में एनएच-18 पर महुलिया से बहरागोड़ा तक जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे व कंट्रोल रूम बने थे. वहीं, हाई मास्ट लाइट लगायी गयी थी. एनएचएआइ और विभागीय संवेदक ने वर्ष 2016- 17 में लगाये थे. उक्त सीसीटीवी कैमरे अब देखने को नहीं मिल रहे हैं. कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे चोरी हो गये हैं या गायब हो गये. हाई मास्ट लाइट खराब पड़ी है. सड़क के किनारे पुलिया के आसपास जंगली झाड़ियां उग आयी हैं. इससे दुर्घटना की आशंका रहती है. तामुकपाल में एक जनवरी की रात में बस दुर्घटना हुई. बस में 60 लोग सवार थे. चालक समेत 16 लोग घायल हुए. चालक ने बताया कि महुलिया से बहरागोड़ा तक बेहतर सड़क नहीं बनी है. पुलिया के आसपास जंगल झाड़ियां उगी हैं. हाई मास्ट लाइट नहीं जलती है. इससे दुर्घटना होती है. सांसद प्रतिनिधि दिनेश साहू ने बताया कि हाइवे से संबंधित मामले को कई बार सदन में रखा गया है. 2025 में इसपर काम होने की उम्मीद है. लगभग 48 करोड़ की निविदा हुई है. संवेदक जल्द काम शुरू करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है