Ghatshila News : जामसोला चेकपोस्ट से 20 किलो गांजा जब्त, महिला समेत तीन गिरफ्तार
बहरागोड़ा से कोलकाता जा रहे थे तीनों, सभी बंगाल के रहने वाले
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना के जामसोला चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एसएसटी एवं पुलिस ने पैसेंजर वाहन (सफारी) से 20 किलो गांजा जब्त किया. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार महिला तथा दो युवक झारपुखरिया से सफारी वाहन से बहरागोड़ा की ओर आ रहे थे. ये लोग बहरागोड़ा से कोलकाता की ओर जाने वाले थे. जामसोला चेकपोस्ट में वाहन जांच के दौरान तीन बैग से 19 बंडल लगभग 20 किलो गांजा जब्त किया गया. टीम ने इसकी सूचना थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तीनों को हिरासत में ले लिया. पुलिस उस गिरोह से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक वाहन से तीन लोगों के पास से बैग में 19 बंडल गांजा जब्त किया गया है, जो लगभग 20 किलो होगा. जिला दक्षिण 24 परगना अंतर्गत खाखरामुड़ी के तन्मय संदरा (18), धनंजय ढाली (23) तथा महिला कारी माबिया (40) को गिरफ्तार किया गया है. ओडिशा से गांजा लाकर विभिन्न जगहों पर बेचा जाता था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है