Ghatshila news : बहरागोड़ा : तीन विद्यार्थियों समेत 20 लोगों को कुत्ते ने काटा
सभी लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया, पागल कुत्ते को बहरागोड़ा से भगाने की मांग कर रहे लोग
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा बाजार क्षेत्र में आवारा कुत्ते ने शुक्रवार को कॉलेज के 3 विद्यार्थियों समेत 20 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. आवारा कुत्ते से बहरागोड़ा के लोग भयभीत हैं. छात्रा अरसु मुर्मू कॉलेज में पढ़ाई खत्म कर लौट रही थी. एनएच 18 किनारे बाइपास सड़क में कुत्ता ने काट लिया. सूचना पाकर प्राचार्य डॉ बीके बेहरा व वरिष्ठ शिक्षक बीरबल हेंब्रम ने घायल छात्रा को निजी वाहन से बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. सुबह से शाम तक काला रंग का कुत्ता लगभग 20 लोगों को काट चुका है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान सभी लोगों को इंजेक्शन लगाया गया. स्थानीय लोग पागल कुत्ते को बहरागोड़ा से भगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि लोग सुरक्षित तरीके से अपने घर से निकल सकें.
इन लोगों को किया जख्मी :
जानकारी के अनुसार, पदम बहादुर, पार्वती बेहरा, अभिजीत पाल, देवाशीष गिरि, रोमा राणा, संजय मालाकार, मुगली नायक, मलय धउड़िया, तारकेश्वर बेरा, संजीव बेहरा, सोनू साहू, अरसू मुर्मू, मेघाराम नायक, जितेन नायक, आदर चंद्र घोष, रोहन गिरि आदि को कुत्ते ने कटा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है