12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila news : 20 लोगों ने ली दीक्षा, तीन बच्चों का विद्यारंभ संस्कार हुआ

नरसिंहगढ़ प्रज्ञा पीठ में 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ, शांतिकुंज हरिद्वार से आयी बहनों ने गुरु और गुरुसत्ता का महत्व बताया

धालभूमगढ़. नरसिंहगढ़ प्रज्ञा पीठ में चार दिवसीय 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. इसके तीसरे दिन मंगलवार को करीब 20 लोगों ने दीक्षा ग्रहण किया. दो बच्चों का विद्यारंभ संस्कार कराया गया. शांतिकुंज हरिद्वार से आयी बहनों ने गुरु और गुरुसत्ता का महत्व बताया. 20 लोगों को गुरु दीक्षा दिलायी. उन्होंने कहा कि दीक्षा लेने के बाद स्वयं जीवन में परिवर्तन का अनुभव करेंगे. सबसे पहले देवपूजन और शक्ति कलश का पूजन हुआ. यजमान गुरुदेव महतो और मौमिता महतो ने पूजा की. कुंड में अग्नि स्थापन के बाद गायत्री मंत्रों से आहुति हुई. पुरुष और महिलाओं ने 24 कुंडों में गायत्री मंत्र से आहुति दी.

सांसद की पत्नी ने पूजा कर लिया आशीर्वाद

सांसद विद्युत वरण महतो की पत्नी पुष्पा महतो और पूर्व विधायक स्व साधु चरण महतो की पत्नी सारथी महतो ने यज्ञ में भाग लिया. श्रद्धालुओं के साथ बैठकर महाप्रसाद ग्रहण किया. पुष्पा महतो और सारथी महतो ने माता गायत्री के साथ गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा कर आशीर्वाद लिया. शांतिकुंज की बहनों ने पुष्पा महतो और सारथी महतो को गायत्री मंत्र लिखी दुपट्टा ओढ़ा कर व युग संदेश पुस्तक दिया.

दीप यज्ञ में महिलाओं ने जलाया दीप

गायत्री मंदिर परिसर और यज्ञशाला में दीप यज्ञ का आयोजन हुआ. महिलाओं ने दीप जलाकर रोशनी की. गायत्री मंत्रों का जाप किया. शांतिकुंज हरिद्वार से आयी टोली में सुशीला अनघोरे, अरुंधति साहू, रेखा गोस्वामी, सविता भागबोले, लक्ष्मी साहू, लिकेश्वरी साहू शामिल हैं. समिति के गुरुदेव महतो, अशोक मदीना, प्रदीप राय, गुनाधर री, शिवराज महतो, चंदन नारायण देव, तपन नारायण देव, रंजन सिंह देव, नंदन सिंह देव, राकेश मान्ना, जोशना सीट, लखिप्रिया सीट, इंदु देवी, बनासी नामाता, लखन लाल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पंकज सिंहदेव का सक्रिय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें