पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग
घाटशिला : घाटशिला के काशिदा एलआइसी कॉलोनी निवासी अधिवक्ता काली पदो मंडल और उनकी पत्नी शकुंतला मंडल की हत्या से संबंधित कोई सुराग पुलिस को कोई नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मगर अभी तक इस दोहरे हत्याकांड के सुराग तक पुलिस शुक्रवार को भी नहीं पहुंच पायी है. पुलिस का […]
घाटशिला : घाटशिला के काशिदा एलआइसी कॉलोनी निवासी अधिवक्ता काली पदो मंडल और उनकी पत्नी शकुंतला मंडल की हत्या से संबंधित कोई सुराग पुलिस को कोई नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मगर अभी तक इस दोहरे हत्याकांड के सुराग तक पुलिस शुक्रवार को भी नहीं पहुंच पायी है.
पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ है. जिसे अधिवक्ता के विषय में सभी तरह की जानकारी थी. पुलिस का कहना है कि शवों के दाह संस्कार के बाद ही इस मामले में गहन पूछताछ होगी. इसके बाद ही पुलिस को कोई सुराग हाथ लगेगा. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की जांच में जुटी है. मगर अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इधर अधिवक्ता के पड़ोसी भी इस दोहरे हत्याकांड के मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. पड़ोसियों का कहना है कि उन्हें इस हत्याकांड से संबंधित कोई जानकारी नहीं है. हत्या कब हुई और क्यों की गयी. इस संबंध में पड़ोसी अनभिज्ञ हैं.
शवों का अंतिम संस्कार
इधर मुसाबनी के मेढ़िया अधिवक्ता काली पदो मंडल के पैतृक गांव में पत्नी और पत्नी के शव का अंतिम संस्कार हुआ. अंतिम संस्कार में घाटशिला बार एसोसिएशन के महासचिव अरुण कुमार ओझा समेत अन्य अधिवक्ताओं ने भाग लिया.