छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीण ने की बैठक
मुसाबनी/जादूगोड़ा : तेरेंगा पंचायत के चाकुलिया के चापड़ीटोला में मंगलवार को 14 मौजा के ग्राम प्रधान मेघराम सोरेन की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में चाकुलिया की आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल से घर जाने के क्रम में सोमवार शाम को गांव के युवकों द्वारा बलात्कार का प्रयास को लेकर चर्चा […]
मुसाबनी/जादूगोड़ा : तेरेंगा पंचायत के चाकुलिया के चापड़ीटोला में मंगलवार को 14 मौजा के ग्राम प्रधान मेघराम सोरेन की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में चाकुलिया की आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल से घर जाने के क्रम में सोमवार शाम को गांव के युवकों द्वारा बलात्कार का प्रयास को लेकर चर्चा हुई.
बैठक में ग्रामीणों ने दुष्कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए जादूगोड़ा थाना को तीनों आरोपी युवकों को सौंप देने का निर्णय लिया.
जानकारी के अनुसार चाकुलिया की छात्रा सोमवार को घाटशिला से पढ़ाई कर स्कूल से घर लौट रही थी. सुवर्णरेखा नदी के समीप क्रशर के समीप सुनसान जगह पर चाकुलिया गांव के युवकों ने उसे जबरन पकड़ कर दुष्कर्म की नियत से नदी किनारे ले जाने लगे. उसने हल्ला किया, तो नदी में मछली पकड़ रहे केंदाडीह के युवकों ने उसकी सहायता के लिए आये. तीनों दुष्कर्मी भाग गये.
मछली पकड़ने वाले युवकों ने लड़की को उसके घर पहुंचाया. लड़की ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी. पीड़िता के पिता ने ग्राम प्रधान तथा तेरेंगा पंचायत की मुखिया एवं अन्य ग्रामीणों को देकर कार्रवाई की मांग की.
इस मुद्दे पर मंगलवार को 14 मौजा के ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में केंदाडीह, चापड़ी, चाकुलिया के ग्रामीणों ने बैठक की. चाकुलिया के ग्राम प्रधान ने तीनों आरोपी युवकों लखन सिंह, टिसू सिंह एवं मंगल टुडू को बैठक में बुलाया था. बैठक में पीड़िता ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी और दोषी युवकों की पहचान की. बैठक में ग्रामीणों ने तीनों आरोपी युवकों को जादूगोड़ा थाना को सौंप दिया. दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी मंगल टुडू नौवीं कक्षा का छात्रा है.
तेरेंगा की मुखिया दुलारी सोरेन ने इस प्रकार की गलत हरकत करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. इधर जादूगोड़ा थाने में पीड़िता द्वारा केवल लखन की पहचान करते हुए आरोपी बताये जाने पर अन्य दो युवको को पुलिस ने थाना से छोड़ दिया.