जामिरा में उमड़ा आस्था का सैलाब
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड स्थित बर्डीकानपुर-कालापाथरा पंचायत के जामिरा पहाड़ पर मंगलवार को पहाड़ पूजा के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ी. 14 मौजा के ग्रामीणों ने यहां पहाड़ पूजा की और अच्छी वर्षा तथा धान की अच्छी फसल के लिए गुहार लगायी. विदित हो कि यहां पर 30 जून को पूजा होनी थी, परंतु […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड स्थित बर्डीकानपुर-कालापाथरा पंचायत के जामिरा पहाड़ पर मंगलवार को पहाड़ पूजा के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ी. 14 मौजा के ग्रामीणों ने यहां पहाड़ पूजा की और अच्छी वर्षा तथा धान की अच्छी फसल के लिए गुहार लगायी.
विदित हो कि यहां पर 30 जून को पूजा होनी थी, परंतु किन्हीं कारणों से मंगलवार को पूजा हुई.
बर्डीकानपुर से करीब दो किमी पैदल चल कर सैकड़ों पुरूष और महिलाएं पूजा स्थल पर पहुंचे और पूजा-अर्चना की.
अनेक भक्तों ने बकरे की बलि भी चढ़ाई. पुजारी जामिरा के प्रधान माझो मुमरू ने परंपरा के मुताबिक पूजा-अर्चना करवायी. पूजा कमेटी के सचिव लखी राम हांसदा, दुबराज हांसदा, कुनाराम हांसदा, रामचंद्र टुडू, कुशल मुमरू, विमल हांसदा, रामदास हांसदा, लखन मांडी, देवन हांसदा, लखन टुडू समेत अन्य लोगों ने पूजा को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की.