स्नातक : घाटशिला कॉलेज में अबतक 220 विद्यार्थियों ने लिया दाखिला, स्नातक में दाखिला के लिए 2721 आवेदन मिले
अबतक आवेदन के मामले में टाटा कॉलेज चाईबासा पहले और घाटशिला महाविद्यालय दूसरे स्थान पर है. टाटा कॉलेज चाईबासा में यूजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-2028 में दाखिला को लेकर 2724 विद्यार्थियों ने पोर्टल पर आवेदन किया है.
घाटशिला. नयी शिक्षा नीति के तहत कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्नातक में दाखिला (एडमिशन) चल रहा है. अबतक आवेदन के मामले में टाटा कॉलेज चाईबासा पहले और घाटशिला महाविद्यालय दूसरे स्थान पर है. टाटा कॉलेज चाईबासा में यूजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-2028 में दाखिला को लेकर 2724 विद्यार्थियों ने पोर्टल पर आवेदन किया है. वहीं, घाटशिला कॉलेज में 2721 विद्यार्थियों ने पोर्टल पर आवेदन किया है. 2276 विद्यार्थियों के नाम की प्रथम सूची में जारी कर दी गयी है. चार जुलाई तक घाटशिला कॉलेज से जारी मेधा सूची के मुताबिक विद्यार्थी नामांकन लेंगे. प्राचार्य डॉ आरके चौधरी के मुताबिक, गुरुवार तक 220 विद्यार्थियोंं ने दाखिला लिया है. यूजी सेमेस्टर वन कला में 191, वाणिज्य में 04 और विज्ञान संकाय में 25 विद्यार्थियोंं ने एडमिशन कराया है. कोल्हान विश्वविद्यालय के आदेशानुसार, 15 जुलाई तक तीनों संकायों (कला, वाणिज्य और विज्ञान) की कक्षाएं शुरू होंगी.
घाटशिला कॉलेज में दाखिले की स्थिति
विषय – सीट- आवेदन- प्रथम सूचीबॉटनी – 54- 14 -14
रसायन -98- 22- 22जूलॉजी- 85- 69- 66गणित- 129- 66- 66भौतिकी- 189- 74- 74वाणिज्य – 230- 168- 168
कला संकाय
मानवशास्त्र -106- 22- 22इतिहास- 459- 751- 459राजनीति विज्ञान- 432- 399- 399
मनोविज्ञान -55- 02- 02अर्थशास्त्र – 143- 60- 60बांग्ला -55- 06- 06अंग्रेजी- 191- 202- 202
हिंदी- 500- 508- 508संथाली – 193- 347- 194मनोविज्ञान- 63-11-11
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है