राखा खदान खोलने को मिल सकती है हरी झंडी

मुसाबनी : राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तीन सदस्यीय टीम ने एचसीएल के बंद पड़े राखा कॉपर खदान का मंगलवार को निरीक्षण किया. बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी आरएन चौधरी, जेपी सिंह और पर्यावरणीय एस श्रीवास्तव टीम में शामिल थे. टीम ने राखा खदान के लिए पर्यावरणीय निरीक्षण किया. जानकारी हो कि एचसीएल ने राखा कॉपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:21 AM
मुसाबनी : राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तीन सदस्यीय टीम ने एचसीएल के बंद पड़े राखा कॉपर खदान का मंगलवार को निरीक्षण किया. बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी आरएन चौधरी, जेपी सिंह और पर्यावरणीय एस श्रीवास्तव टीम में शामिल थे. टीम ने राखा खदान के लिए पर्यावरणीय निरीक्षण किया.
जानकारी हो कि एचसीएल ने राखा कॉपर खदान में फिर से उत्खनन करने के लिए प्रयासरत है.खदान के लिए ग्राम सभा की अनुमति के साथ-साथ भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रलय से अनुमति मिल गयी है. राज्य पर्यावरण विभाग के पदाधिकारियों के दल द्वारा निरीक्षण के बाद राखा खदान परियोजना को खोलने की सहमति मिलने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक राखा कॉपर खदान को फिर से खोलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. राज्य प्रदूषण विभाग द्वारा राखा खदान को चलाने की अनुमति मिलते ही राखा खदान को फिर से खोलने की एचसीएल की योजना को हरी झंडी जल्द मिल जायेगी.

Next Article

Exit mobile version