जादूगोड़ा : रंकिणी मंदिर में होने लगा पर्यटकों का आगमन

जादूगोड़ा : पोटका थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध रंकिणी मंदिर में पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है. क्षेत्र का प्रसिद्ध रंकिणी मंदिर प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है. इस क्षेत्र का यह प्रमुख पिकनिक स्पॉट भी है. जादूगोड़ा, जमशेदपुर, घाटशिला, धालभूमगढ़ के अलावे पड़ोसी राज्य बिहार, उड़िशा व बंगाल समेत अन्य जगहों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 11:37 AM
जादूगोड़ा : पोटका थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध रंकिणी मंदिर में पर्यटकों का आगमन शुरू हो गया है. क्षेत्र का प्रसिद्ध रंकिणी मंदिर प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है. इस क्षेत्र का यह प्रमुख पिकनिक स्पॉट भी है.
जादूगोड़ा, जमशेदपुर, घाटशिला, धालभूमगढ़ के अलावे पड़ोसी राज्य बिहार, उड़िशा व बंगाल समेत अन्य जगहों के पर्यटक दिसंबर से फरवरी तक यहां आते है व पिकनिक मनाते है. पिकनिक मनाने के साथ-साथ पर्यटक श्रद्धापूर्वक मां रंकिणी की पूजा-अर्चना भी करते है.
यहां आने के लिए सड़क मार्ग सुंगम रास्ता है. जादूगोड़ा मोड़ चौक से लगभग तीन किमी, हाता चौक से लगभग 19 किमी व जमशेदपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 27 किमी की दूरी पर प्रसिद्ध रंकिणी मंदिर स्थापित है. यहां पहाड़ की वादियों में पक्षियों की चह-चहचाहट व झरने का पानी पर्यटकों को आकर्षित करता है. मंदिर की चोटी पर बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की गयी है.जहां श्रद्धालु पहाड़ के रास्ते से गुजरते हुए बजरंगबली की प्रतिमा तक पहुंचते है तथा पूजा-अर्चना करते है.
श्रद्घालुओं के लिए वर्तमान में रंकिणी मंदिर की देख-रेख व संचालन दो कमेटी (मां रंकिणी मंदिर चैरेटेबल ट्रस्ट तथा मां रंकिणी कापड़गादी घाट विकास समिति) करती है तथा प्रशासन की ओर से पोटका पुलिस तैनात रहती है. एक जनवरी को यहां लगभग 10 से 15 हजार श्रद्घालु उपस्थित होते हैं एवं पूजा-पाठ कर पिकनिक का मजा लेते है.

Next Article

Exit mobile version