एक आरोपी धराया, एक फरार
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित हलुदबनी गांव में सबर वृद्धा को निर्वस्त्र कर पीटे जाने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. पुलिस ने वृद्धा बुधनी सबर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित हलुदबनी गांव में सबर वृद्धा को निर्वस्त्र कर पीटे जाने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है. पुलिस ने वृद्धा बुधनी सबर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से छापामारी कर रही है. पुलिस ने पीड्राबांद के एक आरोपी पुलिस टुडू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक दूसरा आरोपी कांकड़ीशोल निवासी सुनाराम बास्के अब तक फरार है.
पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. गालूडीह पुलिस इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कार्रवाई कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरा आरोपी भी जल्द पकड़ा जायेगा. जानकारी हो कि वृद्धा के साथ घटित घटना के बाद आदिम जनजाति कल्याण समिति के सदस्यों में गुस्सा है. समिति के जिला सचिव उमापद सबर रविवार को गांव आकर पूरे मामले की जानकारी ली थी. उन्होंने पुलिस से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की बात कही है.
सबर वृद्धा को मुआवजा दिलायेंगे : समिति
आदिम जनजाति कल्याण समिति के जिला सचिव उमापद सबर सोमवार को पीड़ित सबर वृद्धा के मामले को लेकर जिला कल्याण विभाग के कार्यालय भी गये व वृद्धा को मुआवजा की मांग की. उमापद सबर ने कहा कि सबरों के लिए सरकारी प्रावधान है. इस तरह के केस में कल्याण विभाग सहयोग करता है.